डेबिट नोट किसे कहते हैं
Answers
Answer:
Debit Note. कोई भी कारोबारी जब किसी दूसरे कारोबारी से माल खरीदता है, तो उसे उसकी कीमत का Payment करना पड़ता है। ... इस memo में माल वापसी का कारण और उसके लिए Amount में कटौती (Debit) का ब्योरा दिया होता है। इसी Memo को कारोबारी भाषा में Debit Note कहते हैं।
Answer:
डेबिट नोट
बाजार मे लोग अपना माल बेचते है और कई लोग वह माल खरीदते है। उसे कारभार कहते है। जब भी कोई दुसरे का माल खरीदता है तो उस माल के बदले उसे पैसा देना पडता है।
अगर कोई माल वापीस करता है तो उसका कारण उसे देना पडता है। कारण देने के बाद अगर मान लिया गया तो माल वापिस करने के बदले कुछ पैसो की कटोती होती है। जो पैसा काटा जाता है उसके बदले एक रसीद जाती है ।इसी रसीद को कारोबारी भाषा मे डेबिट नोट कहते है।
रशीद मे कारोबार की पूरी जानकारी होती है और उसे वापीस करने का कारण भी होता है। आर काटे हुए पैसो की सब जानकारी होती है।