Hindi, asked by sahilkandalgaonkar31, 6 months ago

डा भटनागर में किया
हुआ अध्ययन​

Answers

Answered by udayanathbarik0
0

Explanation:

वजह से जम्मू-कश्मीर की जनता भारतीय संविधान से मिलने वाले लाभों से 70 वर्ष तक वंचित रही। पूरा देश आगे निकल गया, लेकिन जम्मू-कश्मीर वहीं खड़ा रह गया। कश्मीर की समस्या भाजपा या कांग्रेस या हिन्दू-मुस्लिम की समस्या नहीं है। अनुच्छेद 370 हटाया नहीं गया है, संशोधन हुआ है। यह देश और कश्मीर के लिए समस्या नहीं बल्कि समाधान है। इसने जम्मू-कश्मीर की जनता को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा है।

आगरा कॉलेज मैदान में चल रहे आगरा साहित्य उत्सव और राष्ट्रीय पुस्तक मेले में ‘कश्मीर अनुच्छेद 370 से पहले और अब’ हुई गोष्ठी में मुख्य वक्ता जम्मू-कश्मीर अध्ययन केंद्र, श्रीनगर के निदेशक डॉ. आशुतोष भटनागर ने यह बात कही। गोष्ठी में उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक हरिशंकर शर्मा, क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पद्म जी, प्रो. सुगम आनंद, चंद्रमोहन सचदेवा ने भाग लेते हुए आयोजन को सराहा। संयोजक मनमोहन निरंकारी रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमी आधार निडर ने किया

Similar questions