Hindi, asked by mamtaloath1234, 7 months ago

डांडे नामक स्थान किन के लिए सबसे सुरक्षित था और क्यों? *

पुलिस के लिए क्योंकि वह निर्जन स्थान था।
जानवरों के लिए क्योंकि वह निर्जन स्थान था।
मनुष्यों के लिए क्योंकि वह ऊंचाई पर स्थित था।
डाकुओं के लिए क्योंकि वह निर्जन स्थान था।​

Answers

Answered by shishir303
0

सही जवाब है...

डाकुओं के लिए क्योंकि वह निर्जन स्थान था।​

♦ तिब्बत में डाँडे नामक स्थान डाकुओं के लिये बेहद सुरक्षित था, क्योंकि ये निर्जन स्थान होते थे और आम लोग उस जगह आने से बचते थे। ♦

स्पष्टीकरण:

तिब्बत में डाँडे उन जगहों को कहते हैं, जो बेहद ऊंचाई पर स्थित होती हैं। यह लगभग 17000 से 18000 फीट की ऊंचाई पर स्थित जगह होती हैं। इन जगहों के आसपास कोई आबादी नहीं होती है, ना ही कोई गांव बड़ा होता है निर्जन स्थान होते हैं। जहाँ पर डाकुओं-लुटेरों का भय बना रहता है, इसलिए अक्सर इन जगहों की यात्रा करते समय यात्रियों को इन डाकुओं-लुटेरों भय बना रहता है।  

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

‘ल्हासा की ओर’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

तिब्बत की स्त्रियों का अतिथियों के साथ कैसा व्यवहार था ?

https://brainly.in/question/20049866

═══════════════════════════════════════════

लेखक तिब्बत की किस सामाजिक व्यवस्था से प्रभावित था

https://brainly.in/question/10392827

═══════════════════════════════════════════

प्रश्न 1) तिब्बत के लोगों की सबसे बड़ी विशेषता क्या है?

प्रश्न 2) तिब्बत की स्त्रियों का अतिथियों के साथ कैसा व्यवहार था?

प्रश्न 3) तिब्बत में चाय बनाने का क्या तरीका है

प्रश्न 4) तिब्बत में भिखमंगों को लोग घरों के अंदर क्यों नहीं आने देते?

प्रश्न 5) तिब्बत में क्या- क्या बुराइयाँ नहीं हैं?

https://brainly.in/question/20057015

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions