डैड रीड द न्यूज़ पेपर
Answers
So what we have to do bro please tell this
Answer:
गत 15 नवंबर को गांव बड़ौता निवासी हलवाई राजिंद्र शर्मा की हथलाना में हुई हत्या के मामले में पुलिस आज तक राजिंद्र शर्मा का शव बरामद नहीं कर पाई है। मामले को लेकर मंगलवार को काफी संख्या में ग्रामीण एसपी जेएस रंधावा से मिले और न्याय की गुहार लगाई। ग्रामीणों ने मांग की कि राजेंद्र के शव की तलाश कराई जाए, ताकि वे उसका अंतिम संस्कार कर सकें। राजिंद्र शर्मा के परिजनों को आरोप है कि हथलाना निवासी चाचा-भतीजे ने राजिंद्र शर्मा की हत्या कर उसके शव को कहीं दबा दिया है। एसपी ने आश्वासन दिया कि गंभीरता से इसकी जांच कराई जाएगी।
बड़ौता निवासी हरिराम ने बताया कि उसका भाई राजेंद्र हलवाई था। गत 15 नवंबर को वह किसी के भोग पर हथलाना गया था। वहां मुआना निवासी मेहर सिंह और भतीजे दर्शन ने उसकी हत्या कर दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने राजिंद्र को नहर में फेंक दिया है, लेकिन वह रोहतक, दिल्ली, मूनक सहित सभी नहर हेड और थानों में जा चुके हैं, लेकिन राजिंद्र की डेड बॉडी नहीं मिली है। हरिराम का आरोप है कि उसके भाई को मार कर हीं मिट्टी में दबाया गया है