Hindi, asked by sriya18378, 9 months ago

डांडा थोङला की ऊंचाई कितनी थी?​

Answers

Answered by rameshraikwar12340
9

Answer:

डांडा थोङला की ऊंचाई समुद्र तल से 17-18 हजार फिट थी।

Answered by Rameshjangid
0

डांडा थोडला की ऊंचाई समुद्र तल से 17- 18 हजार की फीट थी।

  • यह लगभग 17000 से 18000 फीट की ऊंचाई पर स्थित जगह होती है ।
  • इन जगहों के आस पास कोई आबादी नहीं होती है ना ही कोई गांव बड़ा होता है ।
  • यह निर्जन स्थान होते हैं, जहां पर डाकूओं और लुटेरों का भय बना रहता है।
  • इसलिए अक्सर इन जगहों की यात्रा करते समय यात्रियों को इन डाकूओं और लुटेरों से भय बना रहता है।
  • इसके चारों तरफ पहाड़ ही पहाड़ होते हैं।
  • सबसे ऊंचे स्थान पर डंडे के देवता का निवास होता है।
  • डांडे के देवता को पत्थरों के ढेर रंग-बिरंगे कपड़ों की झंडी ओ जानवरों के सींगों आदि से (सज्जित) सजाया जाता है।
  • डांडे तिब्बत में सबसे खतरे की जगह है।

For more questions

https://brainly.in/question/39725280

https://brainly.in/question/10276677

#SPJ2

Similar questions