Hindi, asked by rishabh12134kumar, 7 months ago

डेडलाइन किसे कहते हैं​

Answers

Answered by franktheruler
17

डेड लाइन का अर्थ होता है किसी कार्य को करने की अंतिम समय सीमा

  • किसी भी कार्य को करने के लिए उसकी एक निश्चित सीमा निर्धारित की जाती है।
  • उस अवधि के अंदर की उस जारी को पूरा करना होता है।
  • उदाहरण के तौर पर - किसी कार्य को करने के लिए दो दिन दिए गए है, वह कार्य सोमवार को दिया गया है व दो दिन में उसे पूर्ण करना गई तो उस कार्य कि डेड लाइन बुधवार का दिन होगा।
  • डेड लाइन दिए गए कार्य को करने के लिए अंतिम दिन, सप्ताह अथवा महीना होता है।
  • डेड लाइन के बाद किया गया कार्य अस्वीकृत किया जाता है ।
  • समाचार पत्रों, अखबार अथवा किसी रिपोर्ट को प्रकाशन को स्वीकार करने के लिए जो निश्चित समय सीमा होती है उसे डेड लाइन कहते है।
Similar questions