Hindi, asked by rudra796, 1 month ago

डी.ए.वी. में 'प्रेम-भक्ति' का सम्बन्ध किस महापुरुष से है?​

Answers

Answered by krishk28611
1

swami dayanand Saraswati

Answered by RvChaudharY50
1

प्रश्न :- डी.ए.वी. में 'प्रेम-भक्ति' का सम्बन्ध किस महापुरुष से है ?

उतर :- डी.ए.वी. में 'प्रेम-भक्ति' का सम्बन्ध "महात्मा हंसराज" से है l

महात्मा हंसराज के प्रयास के कारण के ही दयानन्द ऐंग्लो वैदिक (डी.ए.वी.) की स्थापना हुई थी l यहीं नहीं, उन्होंने आजीवन डी.ए.वी. में बिना किसी वेतन के पढ़ाने का प्रण भी लिया l 1 जून, सन् 1886 को वह डी.ए.वी. के मुख्याध्यापक बने। एक योग्य शिक्षक एवं प्रबन्धक का निःशुल्क व अवैतनिक मिलना बहुत बड़ी बात थी । महात्मा हंसराज जी ने अपने त्यागपूर्ण कार्यों से अपनी नैतिक एवं आध्यात्मिक उन्नति सहित धर्म, विद्या एवं संस्कृति तथा सबकी सामाजिक उन्नति में तत्पर होने का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया है ।

यह भी देखें :-

...

प्रारंभिक स्तर पर राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एन.ए.एस.) किन कक्षाओं में बच्चों की

सीखने की उपलब्धि का आकलन करने के ...

https://brainly.in/question/31981073

Similar questions