Hindi, asked by jaypaswan384, 5 months ago

डीएवी संस्थाओं के किन-किन महानुभावों का विशेष हाथ रहा​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ डी.ए.वी. शिक्षण संस्था की स्थापना के समय आर्य नेताओं की दृष्टि किन तीन बातों की ओर शुरू से ही रही ? इसकी पूर्ति कैसे की गई ?

✎... डी.ए.वी. संस्थान संस्थान अनेक महानुभावों के अप्रतिम योगदान का ऋणी है, जिनमें महात्मा हंसराज, बक्शी राम रतन, प्रिंसिपल मेहर चंद महाजन, पंडित राजाराम आदि जैसे सज्जनों के नाम प्रमुख हैं।

इस संस्थान से जुड़ा हुआ प्रत्येक व्यक्ति त्याग की भावना से ओतप्रोत है। अपने स्वार्थ का त्याग करके लोकहित कार्य करना इस संस्थान का आदर्श है। इस संस्थान में बहुत से लोगों ने इस संस्थान का आजीवन सदस्य बनकर मात्र ₹75 मासिक या बिना किसी वेतन के भी कार्य करके इस संस्थान की सेवा की है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

डी.ए.वी. शिक्षण संस्था की स्थापना के समय आर्य नेताओं की दृष्टि किन तीन बातों की ओर शुरू से ही रही ? इसकी पूर्ति कैसे की गई ?

https://brainly.in/question/30816504

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by alpanasaroj12
1

Answer:

स डीएवी संस्था में महात्मा हंसराज, प्रिंसिपल मेहर चंद महाजन, बक्शी राम रत्न, पंडित राजा राम |

Explanation:

hope will helpful

Similar questions