डेंगू हो जाने पर योग्य उपचार बताते हुए मित्र को पत्र.
please solve it .it is very urgent.
Answers
Answered by
6
मित्र को पत्र लिख कर उपचार की जानकारी:
राधा नगर,
कानपुर
14 जनवरी, 2020
प्रिए मित्र,
मुझे तुम्हारा कल पत्र मिला और यह जानकर बहुत दुख हुआ कि तुम्हे डेंगू हो गया है। तुम्हे घबराने की जरूरत नहीं है। मैं कुछ उपाय बता रहा हूं जिसे करने से तुम्हारा डेंगू बहुत जल्द ठीक हो जाएगा।
तुम पपीते के पत्ते का रस निकाल के एक एक चम्मच दिन में तीन से चार बार लो। यह कड़वा तो लगेगा लेकिन इससे बेहतर उपाय और कोई नहीं है। इसके अलावा तुम नारियल पानी रोज पियो। बाज़ार में कीवी नाम का फल उपलब्ध है, तुम उसे भी खाओ। ज्यादा से ज्यादा कोशिश करो कि तुम तेल वाला खाना ना खाओ।
तुम मेरी बत्यी गई बातें मानो, तुम बहुत जल्द ठीक हो जाओगे। ठीक होते मुझे पत्र लिखना।
तुम्हारा मित्र,
अमित
Similar questions