डेंगू मलेरिया एवं चिकनगुनिया के उपचार हेतु अपनी ग्राम पंचायत के सचिव की ओर से कार्यालय पत्र
Answers
Explanation:
चिकनगुनिया और डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती है जिसकी मुख्य वजह है खान-पान और साफ-सफाई। इससे संक्रमित व्यक्ति को जान का खतरा तो होता है, इसके अलावा घर के बाकी सदस्य भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। यदि आप भी इस ग्रसित बीमारी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन बातों पर विशेष ध्यान दें।
डेंगू क्या है और इसके फैलने का क्या कारण है ?
डेंगू एक आम संक्रामक रोग है जो कि वायरस के द्वारा होता जिसका अहम कारक है घर में या अपने आस-पास की गलियों में मच्छरों की मौजूदगी।मलेरिया कि तरह डेंगू भी मच्छरों के काटनें से ही फैलता है इन मच्छरों को Aedes Mosquito, Aedes Aegypti मच्छर कहा जाता है यह मच्छर दिन में भी काटते हैं । भारत में डेंगू जुलाई से अक्टूबर के महीनो में सबसे अधिक होता है ।
डेंगू के लक्षणों को ऐसे पहचानिए :
1. भूख कम लगना।
2. तेज़ ठंड लगकर बुख़ार आना।
3. सिर और आंखों में दर्द होना।
4. शरीर और जोड़ों में दर्द में होना।
5. पेट के निचले हिस्से में दर्द होना।
6. जी मचलाना, उल्टी और दस्त आना।
7. गंभीर स्थिति में आंख और नाक से खून आना।
8. शरीर में लाल निशान, धब्बे, चकत्ते और खुजली होने लगती है।
डेंगू से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए :
1. घर के अंदर और आस पड़ोस में पानी इकठ्ठा न होने दें।
2. नीम की पत्तियों का धुँआ घर में फैलायें।
3. पानी के बर्तनों को खुला न रखें।
4. किचिन और वॉशरूम को सूखा रखें।
5. कूलर और गमले का पानी प्रतिदिन बदलते रहें।
6. खिड़कियों और दरवाज़ों पर जाली लगवायें।
7. शरीर पर मच्छर को दूर रखने वाली क्रीम लगायें।
8. पूरी आस्तीन वाले कपड़े पहनें।
9. सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करें।
10. घर के आसपास मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव करवायें।
Answer:
hope it will help you with the answer