Hindi, asked by ritikrajsingh2006, 9 months ago

डेंगू और मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए चिकित्सालो में शिकायत करते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखिए

Answers

Answered by Anonymous
86

पत्र लेखन :-

सेवा में

एस. जयशंकर

स्वास्थ्य मंत्री

झारखंड सरकार, राँची

विषय -डेंगू और मलेरिया की रोकथाम हेतु .

महोदय,

एक सजग नागरिक होने के नाते मैं आपका ध्यान सरकारी तथा गैर-सरकारी चिकित्सालयों की ओर दिलाना चाहती हैं।

पिछले पंद्रह दिनों से दूषित जल के जमाव के कारण डेगू और मलेरिया के रोगी हस्पतालों में आने लगे हैं। परंतु ये हस्पताल

इनकी चिकित्सा के लिए तैयार नहीं हैं। लगता है कि ये हस्पताल प्रतीक्षा कर रहे हैं कि पर्याप्त संख्या में रोगी आएँ, तब

दवाइयाँ, इंजैक्शन आदि मंगाए जाएँ। होना यह चाहिए कि सरकारी चिकित्सा विभाग अग्रिम कदम उठाते हुए मलेरिया तथा

डेंगू-उन्मूलक दवाओं का छिड़काव करें। गली-गली में मुफ्त दवाइयाँ बाँटें तथा साफ-सफाई की ओर जनता का ध्यान खीचें।

मैं आपसे समय रहते इन बीमारियों के उन्मूलन के लिए प्रार्थना करती हूँ। आशा है, आप इस ओर ध्यान देंगे।

धन्यवाद!

भवदीय

विशवास आदित्य

222, निराला नगर

राँची

Answered by pragunrastogi62
7

Answer:

सेवा में

एस. जयशंकर

स्वास्थ्य मंत्री

झारखंड सरकार, राँची

विषय -डेंगू और मलेरिया की रोकथाम हेतु .

महोदय,

एक सजग नागरिक होने के नाते मैं आपका ध्यान सरकारी तथा गैर-सरकारी चिकित्सालयों की ओर दिलाना चाहती हैं।

पिछले पंद्रह दिनों से दूषित जल के जमाव के कारण डेगू और मलेरिया के रोगी हस्पतालों में आने लगे हैं। परंतु ये हस्पताल

इनकी चिकित्सा के लिए तैयार नहीं हैं। लगता है कि ये हस्पताल प्रतीक्षा कर रहे हैं कि पर्याप्त संख्या में रोगी आएँ, तब

दवाइयाँ, इंजैक्शन आदि मंगाए जाएँ। होना यह चाहिए कि सरकारी चिकित्सा विभाग अग्रिम कदम उठाते हुए मलेरिया तथा

डेंगू-उन्मूलक दवाओं का छिड़काव करें। गली-गली में मुफ्त दवाइयाँ बाँटें तथा साफ-सफाई की ओर जनता का ध्यान खीचें।

मैं आपसे समय रहते इन बीमारियों के उन्मूलन के लिए प्रार्थना करती हूँ। आशा है, आप इस ओर ध्यान देंगे।

धन्यवाद!

भवदीय

विशवास आदित्य

222, निराला नगर

राँची

Similar questions