डेंगू रोग के लक्षण व उपचार क्या है ?
Answers
Answer:
डेंगू एक विषाणुसे होने वाली बीमारी है जो एडीज एजिप्टी नामक संक्रमित मादा मच्छर के काटने से फेलती है। डेंगू एक तरह का वायरल बुखार है।
खून बहने वाले डेंगू बुखार के लक्षण और आघात रक्त स्त्राव वाला डेंगू में पाये जाने वाले लक्षणों के अतिरिक्त निम्न लक्षण पाये जाते हैं।
* शरीर की चमडी पीली तथा ठन्डी पड जाना।
* नाक, मुंह और मसूडों से खून बहना।
* प्लेटलेट कोशिकाओं की संख्या 1,00,000 या इससें कम हो जाना।
* फेंफडों एवं पेट में पानी इकट्ठा हो जाना।
* चमडी में घाव पड जाना।
* बैचेनी रहना व लगातार कराहना।
* प्यास ज्यादा लगना (गला सूख जाना)।
* खून वाली या बिना खून वाली उल्टी आना।
*सांस लेने में तकलीफ होना।
डेंगू रोग का उपचार:
आज तक कोई दवा नहीं मिली है जो संक्रमण को ठीक कर सकती है। बुखार के कारण दर्द, सिरदर्द और असुविधा को दर्द निवारक और एंटीबायोटिक्स का उपभोग करके नियंत्रित किया जा सकता है। इबप्रोफेन और एस्पिरिन से बचा जाना चाहिए क्योंकि यह अनियंत्रित रक्तस्राव का कारण बन सकता है। डेंगू बुखार के लक्षणों का अनुभव किए जाने पर, जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।