Biology, asked by lavizah7069, 10 months ago

डाइएटम की कोशिका भित्ति के क्या लक्षण हैं?

Answers

Answered by SARFRAJKHANSHAMMA
108

डायटम भित्ति के लक्षण -

निम्नलिखित डायटम के भाग है-

1 .डायटम की भित्ति में सिलिका पायी जाति है।

2 . डायटम की कोशिका भित्ति 2 भागों में विभाजित होती है। जिनके नाम एपीथीका (ऊपर की और का भाग) तथा हाइपोथीका (नीचे की और का भाग) इसके दोनों विभाजित भाग साबूदानी की तरह लगे रहते है।

3 . कोशिका भित्ति के दोनों भाग मिलकर डाइऐटोमेसयस अर्थ का निर्माण करता है।

Answered by poonambhatt213
60

डायटम अंत्यत सूक्ष्म होते है तथा जलधारा के साथ निश्चेस्ट रूप से बहते है |

डायटम की कोशिका भित्ति साबुन के डिब्बे की तरह इसी के अनुरूप अतिछादित कवच बनाती है । उनकी दीवारें सिलिका से बनी हैं, जिस कारण ये नष्ट नहीं होते है।

जब डायटम मरते हैं, तो वे अपने परीवेश में कोशिका भित्ति के अवशेष बहुत बड़ी संख्या में छोड़ जाते है | करोडो वर्षो में जमा हुए  इस अवशेष को 'डाेइएटमी मृदा' कहते है | इसका उपयोग पोलिश करने, तेल, सिरप और अन्य औद्योगिक उद्देश्यों के लिए निस्यंदन में किया जाता है।

Similar questions