Art, asked by narender211982, 1 month ago

डिजाइन के कितने भेद होते हैं ​

Answers

Answered by shishir303
24

¿ डिजाइन के कितने भेद होते हैं ?

✎... डिजायन के दो भेद होते हैं..

O सौंदर्यपरक डिजायन (Aesthetic Design)  

O कार्यात्मक डिजायन (Funtional Desing)

सौंदर्यपरक डिजायन : वे डिजायन जो दर्शनीय होती हैं, लेकिन उनसे हमारी प्रत्यक्ष सहभागिता नही होती। अर्थात ऐसी डिजायन केवल वस्तु के साज-सज्जा के लिये बनाई जाती हैं। इनके बिना भी वस्तु उतनी ही उपयोगी बनी रहती है। ऐसी डिजायन का उद्देश्य वस्तु को आकर्षक बनाना होता है।  

जैसे... कपडों पर की जाने वाली डिजायन, घर की दीवारों पर की जाने वाली साज-सज्जा आदि, वस्तुओं के ऊपर की जाने वाली साज-सज्जा आदि।

कार्यात्मक डिजायन : ऐसी डिजायन जिनसे हमारी प्रत्यक्ष तौर पर सहभागिता होती है, अर्थात उस डिजायन के कारण वस्तु हमारे लिए उपयोग की दृष्टि से सरल हो जाती है, ऐसी डिजायन को कार्यात्मक डिजायन कहते हैं।

जैसे... किसी वस्तु की आकृति, नगर में यातायात अथवा अन्य उपयोगी साइनबोर्ड के चिन्ह, फर्नीचर की बनावट आदि।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

डिजाइन किसे कहते हैं  

https://brainly.in/question/40928345  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by rdev4524
0

Answer:

5

Explanation:

Similar questions