Hindi, asked by sameekshapachori6, 1 day ago

डिजिटल इंडिया पर निबंध लेखन​

Answers

Answered by tusipaul657
1

Answer:

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से सभी गांवों को जोड़ने का उद्देश्य है गांव को इंटरनेट से जोड़ने की मुहिम शुरू की जा चुकी है अपने पड़ोसी देशों से ज्यादा वृद्धि और भविष्य में विकास के लिए भारत में डीजल डिजिटलीकरण की बहुत अधिक आवश्यकता है यह भ्रष्टाचार को कम करने के साथ-साथ भारतीय लोगों को डिजिटल लेनदेन की ओर भी बढ़ावा

Explanation:

hope it's help

Answered by ProHerobrine
0

Answer:

Explanation:

डिजिटल इंडिया योजना भारत में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए शुरू की गई एक मुहिम है, भारत को एक संपूर्ण डिजिटल देश में बदलने के लिए 1 जुलाई 2015 को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में डिजिटल इंडिया वी की शुरुआत की गई डिजिटल इंडिया का उद्देश्य भारत के सभी इलाकों और लोगों तक टेक्नोलॉजी और सुविधाओं को डिजिटल माध्यम से पहुंचाना है हम रोजमर्रा की जिंदगी में डिजिटल उपकरणों का उपयोग करते हैं |डिजिटल इसका कोई शाब्दिक अर्थ नहीं है परंतु जो भी उपकरण टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रॉनिक और इंटरनेट से जुड़ा होता है उसे हम डिजिटल उपकरण कह देते हैं|

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के माध्यम से सभी गांवों को जोड़ने का उद्देश्य है गांव को इंटरनेट से जोड़ने की मुहिम शुरू की जा चुकी है अपने पड़ोसी देशों से ज्यादा वृद्धि और भविष्य में विकास के लिए भारत में डीजल डिजिटलीकरण की बहुत अधिक आवश्यकता है यह भ्रष्टाचार को कम करने के साथ-साथ भारतीय लोगों को डिजिटल लेनदेन की ओर भी बढ़ावा दे रहा है डिजिटल इंडिया मुहिम के माध्यम से हर विभाग वह रिकॉर्ड और भारतीय जनता को एक कड़ी के रूप में जोड़ना है यह वह कड़ी है जो देश को इलेक्ट्रॉनिक डाटा सिस्टम की गति को बढ़ाने में मदद करेगा डिजिटल इंडिया अभियान के माध्यम से देश के सभी नौजवानों को तथा सभी भारतीय लोगों को काफी मदद मिलेगी यह नई तकनीकों और सरलता को जन्म देगा प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा कहा गया है कि वह दिन दूर नहीं जब डिजिटल इंडिया के कारण पूरे विश्व में  भारत की एक अलग पहचान होगी डिजिटल इंडिया के माध्यम से हमारे भारत की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा!

डिजिटल इंडिया के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाएं :-

1) आधार कार्ड पैन कार्ड आदि का आवेदन ऑनलाइन जैसी सुविधाएं

2) ब्रॉडबैंड हाईवे

3 )मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए यूनिवर्सल एक्सेसरीज

4) सार्वजनिक इंटरनेट सेवा पर सबकी पहुंच

5) ई गवर्नेंस

6) ई क्रांति

7) पंचायतों को हाई स्पीड डिजिटल हाईवे से जोड़कर सुविधा देना

8) नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की सुविधा

9) शहरों में वाई-फाई की सुविधा

10) कई सरकारी सुविधा पर जनता की पहुंच होगी

11) जनता को ई बस्ता और ई लॉकर  की सुविधा मिलेगी

12) किसान मंडियों की जानकारी ऑनलाइन

डिजिटल इंडिया के लाभ :-

[i] भ्रष्टाचार में कमी आएगी

[ii] कालाबाजारी कम होगी

[iii] ग्रामीण विद्यार्थियों को शिक्षा

[iv] सरकारी विभागों में लाइनों से छुटकारा

[v] देश का विकास तेजी से होगा ग्रामीण लोग ठगी के शिकार नहीं होंगे

[vi] बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलेगा

[vii] सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा

डिजिटल इंडिया की हानि :-

1. डिजिटलीकरण ने हम मनुष्यों को मशीनों पर निर्भर कर दिया है।

2. हम किसी अपने से बात करने के लिए भी किसी मशीन का ही प्रयोग करते है।

3. डिजिटलीकरण ने हमें एक दूसरे से सामाजिक रूप से दूर किया है।

4.इंटरनेट के इस्तेमाल ने साइबर क्राइम को बहुत बढ़ावा दिया है।

5 .भारत में इसके प्रति कोई विशेष सावधानी नहीं बरती जाती है, जिस कारण साइबर 6. क्राइम का खतरा बढ़ जाता है।

7. डिजिटल इंडिया की सफलता के लिए इंटरनेट का प्रयोग करना ज़रूरी होता है।

8. उच्च कीमत और धीमी गति की वजह से, ये सभी के लिए प्रयोग करना मुश्किल हो जाता है, विशेषकर गरीब लोगों के लिए।

हमारे भारत देश के लिए डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं की बहुत जरूरत है क्योंकि पिछड़े हुए हैं क्षेत्रों को अगर उभारना है तो वहां पर शिक्षा और इंटरनेट का पहुंचना बहुत जरूरी है तभी जाकर वहां के लोग भारत के विकास में भागीदार बन सकेंगे डिजिटल इंडिया के माध्यम से सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी सरकारी सुविधा से भारतीय लोगों को वंचित ना होना पड़े और सरलता से वह सुविधा प्राप्त कर सके और भारतीय लोग पड़ोसी देशों के लोगों से आगे बढ़ सके डिजिटल इंडिया के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी जी की यह मुहिम है की सभी को इंटरनेट सुविधा प्रदान की जाए |

Similar questions