History, asked by chhavi80, 1 year ago

' डिजीटल इण्डिया' विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद लिखें तथा विज्ञापन बनाए।​

Answers

Answered by Priatouri
15

डिजीटल इण्डिया' विषय पर दो मित्रों के बीच संवाद |

Explanation:

राम: अरे मित्र श्याम क्या तुम्हें डिजिटल इंडिया अभियान के बारे में कुछ पता है?

श्याम: हाँ मित्र मुझे बहुत ज्यादा कुछ तो नहीं पता लेकिन मैं केवल इतना जानता हूं कि यह अभियान भारत सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए चलाया है कि सरकार की सेवाएं नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से ऑनलाइन अवसंरचना में सुधार करके और इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ाकर दी जा सके।

राम: अच्छा इसका अर्थ तो यह हुआ कि सरकार सभी डिजिटल माध्यमों को बढ़ावा देना चाहती है।

श्याम: हाँ मित्र तुमने एकदम सही समझा।

राम: इनका हमें क्या फायदा हो सकता है?

श्याम: इनका हमें यह फायदा होता है कि हमें हर जगह अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं है बल्कि हम फोन से कोई भी बड़ी से बड़ी पेमेंट भी कर सकते हैं।

राम: तब तो यह काफी अच्छा अभियान है।

श्याम: हाँ मित्र।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद

https://brainly.in/question/10429210

Answered by kaursukhjit1152
1

I am not understanding what you are saying

Similar questions