डिजिटल के साए में आधुनिक समाज speech in hindi
Answers
डिजिटल तकनीक अपने आप में एक ऐसी क्रांति है, जिसने समाज के स्वरूप को ही बदल दिया है। आज आम आदमी भी देश-विदेश एवं समाज में होने वाली घटनाओं से अनभिज्ञ नहीं है और इसका पूरा श्रेय डिजिटल एवं ऑनलाइन संचार को जाता है। डिजिटल एवं ऑनलाइन संचार ऐसी क्रांति है, जो नि:संदेह देश को प्रगति के पथ पर त्वरित गति से ले जा सकती है। लेकिन यह भी सत्य है कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। अत: इस तकनीक के दुष्परिणाम भी हैं, क्योंकि अक्षरश: सत्य यह है कि मर्यादा का उल्लंघन सदा ही कष्टकर होता है। कोई भी क्षेत्र हो जब हम सीमाओं को पार करते हैं या फिर अतिरेक होता है, तभी इसके दुष्परिणाम सामने आते हैं।
मर्यादा एवं व्यावहारिक शिष्टाचार एक ऐसी लक्ष्मण रेखा है, जिसके बाहर कदम पड़ते ही उसके परिणाम अत्यंत गंभीर होने लगते हैं। यह मर्यादा समाज के सभी आयु वर्ग के लिए आवश्यक है, लेकिन किशोर एवं युवा वर्ग को विशेष रूप से इसका पालन करना आवश्यक है, क्योंकि अपरिपक्व हृदय एवं मस्तिष्क आवेश में आकर कुछ भी सोचता एवं लिखता है। कुछ भी कर बैठता है। भले ही बाद में उसे पछताना पड़े। डिजिटल एवं ऑनलाइन संचार में भाषा का संयम, शब्दों का चयन उपयुक्त होना चाहिए।
Answer:
see attachment...............
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d1f/fc913f6cc5f4bf2df147c28bbd3a0daa.jpg)