Hindi, asked by subindarkaur, 7 months ago

डिकोडिंग किसे कहते हैं?​

Answers

Answered by kritimandavi26
0

Answer:

patrakarita ke antargat kartun kona ko samjaiye

Answered by qwstoke
3

किसी अर्थपूर्ण शब्द को विशेष नियम के अनुसार अर्थहीन करके संदेश या सूचना पहुंचाई जाती है, दूसरा व्यक्ति इसी आधार पर पुनः उस शब्द को अर्थपूर्ण बनाकर सूचना को प्राप्त करता है इसे डिकोडिंग कहते है

इसमें विशेष अंक या शब्द होते है

कोडिंग का उदाहरण जैसे - Lokesh ( MPLFTI)

उपूर्युक्त उदाहरण में लोकेश एक अर्थपूर्ण शब्द है, इसमे परिवर्तन करके इसे अर्थहीन बनाया गया है

- डिकोडिंग

किसी अर्थहीन शब्द में विशेष नियम के अनुसार परिवर्तन करके उसे अर्थपूर्ण बनाकर संदेश प्राप्त करना डिकोडिंग कहलाता है।

उदाहरण MPLFTI - Lokesh.

- कोडिंग व डिकोडिंग के समय ध्यान रखने योग्य महत्व पूर्ण बाते

  • अंग्रेजी वर्णमाला का क्रमानुसार ज्ञान होना चाहिए।
  • " EJOTY " शब्द की सहायता से पूरी वर्ण माला याद रख सकते है।

E J O T Y

5 10 15 20 25

  • यदि हमें अंग्रेजी वर्ण माला का बारवा अक्षर जानना है, दसवां अक्षर है J

10 +2 =12

J K L

अतः 12 = L

  • विपरीत अक्षरों का ज्ञान होना चाहिए

जैसे A - Z,

H - S

B - Y

I - R

Similar questions