ड
कोई नही बेगाना कविता से आप को क्या शिक्षा- मिलती है?
Answers
Answered by
0
कोई नही बेगाना कविता से आप को क्या शिक्षा- मिलती है?
कोई नहीं बेगाना कविता योगेन्द्र बख्शी द्वारा लिखी गई | कवि इसमें भाई कैन्ह्या गुरु साहिब के लिए बताता है कि उसके लिए तो कोई भी अपना और वेगाना नहीं है | सभी एक जैसे ही है | उनके लिए सब समान है – कोई अच्छा या बुरा नहीं |
हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें भगवान पर भरोसा विश्वास करना चाहिए , उनके लिए सभी प्राणी एक जैसे है | वह किसी के साथ भेद-भाव नहीं करते थे |
Similar questions