डाक मतदान का अन्य नाम क्या है
Answers
रलठलटलटलखलकदकददकरखरखयखयख
Answer:
डाक मतदान को आम तौर की भाषा में Postal Ballot कहा जाता हैं
Explanation:
डाक मतदान एक प्रकार के मतदान करने की पद्धति हैं जिसका चलन हमारे देश में काफी समय से चला आ रहा है।
इस व्यवस्था का उपयोग चुनाव ड्यूटी में सेवा देने वाले अधिकारी, भारत सरकार के सशस्त्र बलों के कर्मचारी, देश के बाहर कार्यरत सरकारी अधिकारी, सेना अधिनियम 1950 के तहत ओने वाले सभी बल के द्वारा किया जाता है।
जैसा की नाम हैं - डाक मतदान, अर्थात मतदान की एक ऐसी पद्धति जिसमें भारतीय डाक का प्रयोग किया जाता हैं
इस पद्धति के तहत कोई भी सरकारी कर्मचारी जो मतदान की पद्धति में शामिल होता हैं वह अपने पसंद के नेता को चुनने के लिए भारतीय डाक की सहायता से अपने मत को भेजता हैं
डाक मतदान को आम तौर की भाषा में Postal Ballot कहा जाता हैं
आज के समय में इसकी व्यवस्थाओं को भी अपडेट किया गया जिसके कारण अब डाक मतदान ई-डाक मतदान प्रणाली से भी होने लगा है।