Psychology, asked by Imperialforce3108, 1 year ago

डॉ. कृष्णन व्यवहार को बिना प्रभावित अथवा नियंत्रित किए एक नर्सरी विद्यालय में बच्चों के खेलकूद वाले व्यवहार का प्रेक्षण करने एवं अभिलेख तैयार करने जा रहे हैं। इसमें अनुसंधान की कौन-सी विधि प्रयुक्त हुई है? इसकी प्रक्रिया की व्याख्या कीजिए तथा इसके गुणों एवं अवगुणों का वर्णन कीजिए।

Answers

Answered by educationmaster37
0

Answer:

hey do it I am sorry yaar I can't help in this question

please mark me as the best answer

Answered by bhatiamona
1

डॉ. कृष्णन व्यवहार को बिना प्रभावित अथवा नियंत्रित किए एक नर्सरी विद्यालय में बच्चों के खेलकूद वाले व्यवहार का प्रेक्षण करने एवं अभिलेख तैयार करने के लिए में वह कक्षा में विडिओ कैमरा लगा सकते है  या फिर बिना बताए और गतिविधियों में भाग लिए बिना कक्षा के एक कोने में बैठ सकता है और फिर इसका विश्लेषण पर निष्कर्ष निकाल सकता है|

गुण : विडिओ कैमरा के जरिए अनुसंधानकर्ता लोगों और उन के व्यवहारों को और उनकी स्थिति में जैसे घटित होती है वह आसानी से अध्ययन कर सकता है |

अवगुण : यह विधि श्रमसाध्य है , यह अधिक समय लेता है ,तथा प्रेक्षक के पूर्वाग्रह कर कारण इस में गलती होने का डर रहता है|

मनोविज्ञान से संबंधित प्रश्न के लिंक

https://brainly.in/question/15660845

वैज्ञानिक जाँच करने में अंतर्निहित विभिन्न चरणों का वर्णन कीजिए।

Similar questions