Hindi, asked by sahushubham3953, 4 months ago

डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद के मूल एवं आदर्श भावी पीढ़ी को क्या संदेश देते हैं​

Answers

Answered by dharmendrachoudharyd
11

डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद के मूल एवं आदर्श भावी पीढ़ी को क्या संदेश देते हैं

Answered by bhatiamona
1

डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद के मूल एवं आदर्श भावी पीढ़ी को क्या संदेश देते हैं ?

डॉ कलाम का नई पीढ़ी के लिए यह संदेश है कि आने वाली नई पीढ़ी अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर दे। डॉक्टर कलाम कहते हैं कि सपने वे नहीं होते जो सोते हुए देखे जाते हैं जबकि बल्कि सपने वह होते हैं जो सोने नहीं देते। डॉक्टर कलाम के अनुसार सपने यानी अपने जीवन के लक्ष्य ऐसे होने चाहिए जिनके लिए जिन को पूरा करने के लिए अपनी नींद तक को भूल जायें और केवल अपने जीवन के लक्ष्य को पूरा करने को भी अपना ध्येय बना लें।

डॉ कलाम अपने नई पीढ़ी को देश के प्रति सेवा का भाव अपनाने की प्रेरणा देते हैं। खुद उन्होंने इतनी प्रतिभा होते हुए भी अपने देश में ही रहकर अपने देश की सेवा करना उचित समझा। यही संदेश वे युवा पीढ़ी को देना चाहते हैं कि जिस भूमि में जन्म लिया उस भूमि के प्रति हमारा कर्तव्य है।

Similar questions