Hindi, asked by saritachaturvedi, 5 months ago

डॉक्टर अब्दुल कलाम फुर्सत के समय में बजाते थे​

Answers

Answered by vanshjoshisanjay2006
2

Answer:

डॉक्टर अब्दुल कलाम फुर्सत के समय सितार बजाते थे


saritachaturvedi: thanks
Answered by bhatiamona
0

डॉक्टर अब्दुल कलाम फुर्सत के समय में बजाते थे​?

डॉ कलाम फुर्सत के समय रूद्रवीणा हो बजाया करते थे। रूद्रवीणा एक ऐसा वाद्य यंत्र होता है जो शास्त्रीय संगीत में प्रयोग किया जाता है। डॉ कलाम को रूद्रवीणा बनाने का बजाने का बहुत शौक था और फुर्सत के क्षण मिलने पर वह प्रायः रूद्रवीणा बजाया करते थे। रुद्रवीणा उत्तर भारत के शास्त्रीय संगीत में बहुतायत से प्रयोग में लाया जाता है। डॉ कलाम एक प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक के थे जिन्हें भारत का राष्ट्रपति बनने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ था। उन्हें मिसाइल मैन के नाम से जाना जाता है क्योंकि उन्होंने भारत के मिसाइल कार्यक्रम को एक नई दिशा दी। वह एक महान वैज्ञानिक थे। उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को दक्षिण भारत के तमिलनाडु रामेश्वरम में हुआ था। 27 जुलाई 2015 को मेघालय में उनकी मृत्यु हुई।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/16357012

जैनुलाबदीन के व्यक्तित्व का परिचय दीजिए।

https://brainly.in/question/22234888

सपनों की उड़ान निबंध से आपको क्या प्रेरणा मिली बताइए

Similar questions