Hindi, asked by mohammadraheesh90, 13 days ago

डॉक्टर अब्दुल कलाम के मूल्य एवं आदर्श भावी पीढ़ी को क्या संदेश देते हैं इसकी विवेचना कीजिए​

Answers

Answered by anjalitekam
0

Explanation:

doctor Abdul Kalam ke mulya AVN Adarsh bhabhi pidhi ko kya Sandesh Dete Hain iski vivechna kijiye

Answered by bhatiamona
0

डॉक्टर अब्दुल कलाम के मूल्य एवं आदर्श भावी पीढ़ी को क्या संदेश देते हैं इसकी विवेचना कीजिए​।

डॉ कलाम का नई पीढ़ी के लिए यह संस्था कि आने वाली नई पीढ़ी अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर दे। डॉक्टर कलाम कहते हैं कि सपने वे नहीं होते जो सोते हुए देखे जाते हैं जबकि बल्कि सपने वह होते हैं जो सोने नहीं देते। डॉक्टर कलाम के अनुसार सपने यानी अपने जीवन के लक्ष्य ऐसे होने चाहिए जिनके लिए जिन को पूरा करने के लिए अपनी नींद तक को भूल जायें और केवल अपने जीवन के लक्ष्य को पूरा करने को भी अपना ध्येय बना लें।

डॉ कलाम अपने नई पीढ़ी को देश के प्रति सेवा का भाव अपनाने की प्रेरणा देते हैं। खुद उन्होंने इतनी प्रतिभ होते हुए भी अपने देश में ही रहकर अपने देश की सेवा करना उचित समझा। यही संदेश वे युवा पीढ़ी को देना चाहते हैं कि जिस भूमि में जन्म लिया उस भूमि के प्रति हमारा कर्तव्य है।

Similar questions