Sociology, asked by ekanki2359, 1 year ago

डॉक्टर कैसे बनते हैं – Eligibility, Entrance Test, Exams etc. Ki Hindi Me Jankari Dijiye

Answers

Answered by Aman0429
2

डॉक्टर (Doctor) बनने के लिए जरुरी चीज़े

आपके पास 12th में पीसीबी (PCB) सब्जेक्ट होना जरुरी है

हर सब्जेक्ट में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए

इंग्लिश भाषा अच्छी होनी चाहिए

हार्ड वर्क की जरुरी काफी ज्यादा होगी डॉक्टर बन्ने के लिए

1. 10th पास करने के बाद बायोलॉजी सब्जेक्ट का चुनाव करे

अगर आप अभी दसवी क्लास में है या फिर इससे नीचे की क्लास में है तो आपको डॉक्टर बन्ने के लिए सबसे पहले 10th पास करने के बाद आपको साइंस सब्जेक्ट लेना होगा बायोलॉजी (Biology) के साथ ये सबसे पहला स्टेप्स है क्यों 11वी और 12वी में बिना साइंस पढ़े आप डॉक्टर नहीं बन सकते ये बात आपको ध्यान में रखना है

2. एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करे

11वी और 12वी क्लास पास करने से पहले ही एंट्रेंस एग्जाम की तयारी करना शुरू करदे अगर आपको डॉक्टर (Doctor) बनना होगा तो इसके लिए आपको 12वी क्लास पास करने के बाद एंट्रेंस एग्जाम यानि कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) को क्लियर करना होगा तभी आप डॉक्टर (Doctor) की पढाई कर सकते है तो और एंट्रेंस एग्जाम काफी ज्यादा हार्ड होता है कई लाखो बच्चे इसमें भाग लेते है तो अगर आप एक अच्छी पढाई नहीं करेंगे तो आप एंट्रेंस एग्जाम पास नहीं कर पाएंगे तो ये बात ध्यान में जरुर रखे

11वी ओर 12वी के सुब्जेक्टो को अच्छे से पढ़ ले रट्टे न मरे समझ के पढ़े क्यों की एंट्रेंस एग्जाम में 11th और 12th में जो पढ़ा है उसी के बेस पे एंट्रेंस में सवाल पूछे जाते है और ध्यान रहे 12th में आपके कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए हर एक सब्जेक्ट में तभी आप एंट्रेंस एग्जाम में बैठ सकते हो

Similar questions