Hindi, asked by akhilvargeesthomas, 9 months ago

डॉक्टर मित्र ने बस के बारे में क्या कहा? * (क) बस अनुभवी हैं हमें प्यार से गोद में बैठाएगीI (ख) सवारी लाने के काबिल नहीं (ग) इस बार बस का तो इलाज करना ही पड़ेगाI (घ) इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by bhatiamona
6

डॉक्टर मित्र ने बस के बारे में क्या कहा?

सही जवाब है,

(क) बस अनुभवी है, हमें प्यार से गोद में बैठायेगी।

व्याख्या :

हरिशंकर परसाई द्वारा लिखित ‘बस की यात्रा’ पाठ में लेखक अपने चार मित्रों के साथ बस की यात्रा कर रहा था। जिस बस से वह लोग यात्रा कर रहे थे, वह खटारा बस थी। बस की हालत देखकर लेखक का मन नही हुआ तो लेखक के डॉक्टर मित्र ने कहा, डरो मत, चलो। बस अनुभवी है नई नवेली बसों से ज्यादा विश्वसनीय है। हमें बेटों की तरह प्यार से गोद में लेकर चलेगी।

Similar questions