Hindi, asked by aryan271070, 7 months ago


डॉक्टर ने मुझे परहेज से रहने की
सलाह दी कि मैं परहेज से रहूँ।(दिए गए
वाक्य से बना सही मिश्र वाक्य पहचानिए)​

Answers

Answered by shishir303
0

डॉक्टर ने मुझे परहेज से रहने की  सलाह दी कि मैं परहेज से रहूँ। इस वाक्य से बना सही मिश्र वाक्य इस प्रकार होगा...

मिश्र वाक्य ➲ डॉक्टर ने मुझे सलाह दी कि मैं परहेज से रहूँ।

✎... मिश्र वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है, और एक या एक से अधिक आश्रित वाक्य होते हैं। प्रधान वाक्य से अन्य वाक्य जुड़े रहते हैं, अर्थात इन वाक्यों का विधेय प्रधान वाक्य के ऊपर आश्रित होता हैं, और प्रधान वाक्य के बिना ये निर्रथक होते हैं।  

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...  

1. सरल वाक्य  

2. संयुक्त वाक्य  

3. मिश्र वाक्य  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

वाक्य परिवर्तन से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

संयुक्त वाक्य और मिश्रित वाक्य में क्या अंतर है ?  

https://brainly.in/question/7010365

यद्यपि वह सेनानी नहीं था, पर लोग उसे कैप्टन कहते थे। (सरल वाक्य में बदलिए)  

https://brainly.in/question/13094003  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions