Math, asked by anmoljha1111, 4 months ago

डॉक्टर और रोगी के बीच संवाद​

Answers

Answered by saiquafarheen68
31

I HOPE THIS ANSWER WILL HELP U DEAR ❤️☺️✌️

Attachments:
Answered by h2556deepak
19

Answer:

रोगी : डॉक्टर साहब, मुझे कल रात से हल्का सा बुखार आ रहा है।

डॉक्टर : ठण्ड तो नहीं लग रही है ?

रोगी : थोड़ी ठण्ड भी महसूस हो रही है, परन्तु सारे शरीर में दर्द का लग रहा है।

डॉक्टर : क्या छींके भी आ रही हैं ?

रोगी : सवेरे के समय चार-पांच छींके एक साथ आई थीं।

डॉक्टर : पेट तो खराब नहीं है ?

रोगी : हाँ, डॉक्टर साहब! आज मेरा पेट साफ़ नहीं हुआ है।

डॉक्टर : (पर्चा लिखकर देते हुए) ये दवाइयां ले लो। दो दिन की दवा है। दिन में तीन बार दो-दो गोली चार घंटे के अंतराल से ले लेना। एक गोली रात को सोते समय दूध के साथ ले लेना।

रोगी : क्या कुछ परहेज भी करना है ?

डॉक्टर : ज्यादा तलाभुना खाने से परहेज करना होगा। हल्का खाना जैसे खिचड़ी खा सकते हो।

रोगी : डॉक्टर साहब, कितने पैसे दे दूं ?

डॉक्टर : पचास रूपए।

रोगी : यह लीजिये, धन्यवाद।

Similar questions