डाक द्वारा व्यापार के लोकप्रिय होने के क्या कारण है
Answers
Answered by
1
डाक द्वारा व्यापार के लोकप्रिय होने के निम्नलिखित कारण हैं...
- डाक व्यापार में अधिकतर मान्यता प्राप्त वस्तुओं का लेनदेन होता है, इस कारण ग्राहक को अच्छी गुणवत्ता वाली वस्तु प्राप्त हो जाती है।
- डाक व्यापार द्वारा ग्राहक को घर बैठे या अपने वांछित जगह पर वस्तु प्राप्त हो जाती है, जिससे उसका वस्तु लेने के आने-जाने का खर्च और समय बचता है।
- डाक व्यापार द्वारा धन एकत्रित करने का पर्याप्त अवसर मिल जाता है, क्योंकि एक बार ऑर्डर देने के बाद माल पहुंचने में कुछ दिनों का समय लगता है, तब तक ऑर्डर देने वाला माल के लिए धन एकत्रित कर सकता है।
- डाक व्यापार के में निर्माता और उपभोक्ता के बीच डीलर थोक विक्रेता या फुटकर विक्रेता ना होने के कारण बीच का खर्चा बच जाता है और ग्राहक को वस्तु फैक्ट्री के दाम पर प्राप्त हो जाती है।
- डाक व्यापार में स्थानीय करों से मुक्ति मिल जाती है।
- डाक व्यापार में विक्रेता को अपनी दुकान की साज-सज्जा और रखरखाव आदि के खर्चे की जरूरत नहीं पड़ती, इस कारण उसका पैसा और श्रम बच जाता है।
- डाक व्यापार कम पूंजी द्वारा भी शुरू किया जा सकता है।
- डाक व्यापार में रकम डूबने की आशंका नहीं होती, क्योंकि जो आर्डर मिलता जाता है, उसका पैसा या तो ग्राहक मनीआर्डर द्वारा भेज देता है या फिर वीपीपी से उसको पैसा माल देने के बाद मिल जाता है।
- डाक व्यापार में वस्तुओं के अध्यक्ष संग्रहण की आवश्यकता नहीं होती।
इन सब कारणों से डाक व्यापार बेहद लोकप्रिय है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions