डाक द्वारा व्यापार से क्या तात्पर्य है ? इसकी दो विशेषताएँ बताइए ।
Answers
Answer:
व्यापार (Trade) का अर्थ है क्रय और विक्रय। दूसरे शब्दों में, एक व्यक्ति (या संस्था) से दूसरे व्यक्ति (या संस्था) को सामानों का स्वामित्व अन्तरण ही व्यापार कहलाता है। स्वामित्व का अन्तरण सामान, सेवा या मुद्रा के बदले किया जाता है। जिस नेटवर्क (संरचना) में व्यापार किया जाता है उसे 'बाजार' कहते हैं।
डाक द्वारा व्यापार से क्या तात्पर्य है ? इसकी दो विशेषताएँ बताइए ।
डाक द्वारा व्यापार के आशय उस व्यापार से है, जिसमें सारी व्यापारिक क्रिया डाक द्वारा ही संचालित की जाती है अर्थात डाक द्वारा वस्तु खरीदने का आदेश प्राप्त किया जाता है तथा डाक द्वारा ही माल भेजा जाता है।
डाक व्यापार की क्रिया में क्रेता और विक्रेता एक दूसरे से अन्जान रहते है। डाकघर दोनों के बीच माध्यम का कार्य करता है। क्रेता किसी वस्तु को देखकर उसे मंगाने का संदेश डाकघर को भेजता है, और डाक द्वारा उस वस्तु को क्रेता के घर तक पहुंचा दिया जाता है। सारी क्रय-विक्रय पद्धति का संचालन डाक द्वारा किया जाता है।
डाक व्यापार में विक्रेता व्यापारी सब कुछ डाकघर है इसीलिए इसे डाक द्वारा व्यापार कहते हैं।
क्रेता को वस्तु के संबंध में जानकारी देने के लिए समाचार पत्रों के माध्यम से या डाक द्वारा पत्र भेजकर अथवा विज्ञापन प्रकाशित कर अवगत कराया जाता है। डाक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर क्रेता को अगर कोई वस्तु पसंद आती है तो वह डाक में वस्तु खरीदने का संदेश देता है और या तो अग्रिम भुगतान कर देता है अथवा बाद में भुगतान करने की बात कहता है। तब डाक वीपीपी द्वारा वस्तु के क्रेता के घर तक पहुँचा देता है, और क्रेता भुगतान कर देता है।
डाक व्यापार की दो विशेषतायें :
- डाक व्यापार से क्रेता को हर वस्तु घर बैठे ही आसानी से प्राप्त हो जाती है।
- डाक व्यापार में क्रेता-विक्रेता का आपस में कोई संपर्क नहीं होता और डाकघर ही माध्यम होता है।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
https://brainly.in/question/16191483?msp_srt_exp=6
रोकड़ बही क्या है ? यह कितने प्रकार की होती है ?
https://brainly.in/question/22153979
रोकड़ कटौती और व्यापारिक कटौती में अंतर क्या है?