डाक विभाग का सबसे सराहनीय कार्य क्या है
Answers
Answer:
नवादा नवादा डाक मंडल के प्रधान डाकघर स्थित सभाकक्ष में कोरोना नियमों का पालन करते हुए डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाले समाजसेवी अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
नवादा डाक मंडल के प्रधान डाकघर स्थित सभाकक्ष में कोरोना नियमों का पालन करते हुए डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा कोरोना काल में सराहनीय कार्य करने वाले समाजसेवी, अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। साथ ही प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान डाक महाध्यक्ष ने डाक विभाग द्वारा कोरोना महामारी के दौरान किए गए सामाजिक कार्यों के साथ डाक विभाग में निरंतर जुड़ रहे नये योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से भी कोरोना महामारी के दौरान कर्मचारियों द्वारा लोगों के घर-घर जाकर सेवा दिया गया। कुछ दिन पूर्व डाक विभाग में कई प्रकार की नई योजनाओं को लाया गया है। डाकघरों में अब कॉमन सर्विस सेंटर, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से आधार कार्ड का बनना, दो पहिया, चार पहिया एवं अन्य गाड़ियों का इंशोरेंस आदि किया जा रहा है। कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से अब लोग बिजली का बिल,डीटूएच रिचार्ज, एलआइसी प्रीमियम आदि जमा कर रहे हैं।