डाक वितरण की अनियमितता के कारण आपको जो हानि हुई उसके सम्बन्ध में
अधीक्षक, डाकतार विभाग को एक शिकायती पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
Dak vitran Kendra mitti ke Karan aapko jo Hani hui Uske sambandhit vibhag ko ek shikayat Patra likhiye
डाक वितरण की अनियमितता के कारण आपको जो हानि हुई उसके सम्बन्ध में अधीक्षक, डाकतार विभाग को एक शिकायती पत्र लिखिए।
दिनाँक : 5 अप्रेल 2022
सेवा में,
श्रीमान डाक अधीक्षक,
डाक तार विभाग,
शिमला
विषय : डाक वितरण की अनियमितता के कारण समय पर पार्सल की प्राप्ति नही हुई।
अधीक्षक महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम रमेश ठाकुर है। मैं शिमला न्यू कॉलोनी का निवासी हूँ। कुछ समय पूर्व मेरे एक परिचित ने मुझे दिल्ली से एक पार्सल के माध्यम से कुछ जरूरी सामान भेजा था, जो मुझे समय पर प्राप्त होना था। लेकिन वह सामान मुझे समय पर प्राप्त नहीं हो पाया, जिसके कारण मेरी बेहद हानि हुई।
उक्त पार्सल का नंबर बीआर-123456 है।
यदि वह सामान मुझे समय पर प्राप्त हो जाता तो मैं जिस व्यक्ति को वह सामान लेना था। उसे दे सकता था। डाक वितरण की लापरवाही के कारण हुई मेरी हानि का उत्तरदाई कौन है, कृपया इस बारे में स्पष्ट करें और इस संबंध में तुरंत कार्यवाही करें, नहीं तो डाक विभाग से लोगों का विश्वास उठ जाएगा।
आपसे अनुरोध है कि इस संबंध में उचित कार्यवाही करें तथा मेरे नुकसान की भरपाई सुनिश्चित करें।
धन्यवाद ,
भवदीय,
रमेश ठाकुर
शिमला न्यू कालोनी,
शिमला |