डाक वितरण की अनियमितता के कारण आपको जो हानि हुई उसके सम्बन्ध में
अधीक्षक, डाकतार विभाग को एक शिकायती पत्र लिखिए।
Answers
डाक वितरण की अनियमितता के कारण आपको जो हानि हुई उसके संबंध में अधीक्षक डाक विभाग को एक शिकायती पत्र...
दिनाँक : 05 जून 2021
सेवा में,
श्रीमान डाक अधीक्षक,
मुख्य डाक कार्यालय,
कश्मीरी गेट, दिल्ली
विषय : डाक वितरण की अनियमितता संबंधी शिकायत
महोदय
निवेदन इस प्रकार है कि मेरे जरूरी कागजों से भरी एक रजिस्ट्री जो मेरे भाई ने मुंबई से भेजी थी, वह मुझे समय पर नहीं प्राप्त नही हो पाई। वह जरूरी कागजात मिले लिए बेहद आवश्यक थे जिन्हें मुझे संबंधित विभाग में निश्चित तारीख पर जमा करना था, लेकिन रजिस्ट्री विलंब से पहुंचने के कारण मैं समय पर कागजात नहीं जमा कर पाया और मुझे उस विभाग में जुर्माना भरना पड़ा। मेरे भाई ने अर्जेंट रजिस्ट्री भेजी थी, जिसके लिये अतिरिक्त शुल्क भी दिया था, फिर भी मुझे वह रजिस्ट्री विलंब से प्राप्त हुई।
डाक वितरण प्रणाली की इस अनियमितता के कारण मुझे बेहद हानि हुई है, इसका उत्तरदायी कौन होगा, डाक विभाग इस बात को स्पष्ट करें। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरी शिकायत पर गौर करते हुए अपनी डाक व्यवस्था में सुधार करें और मेरे नुकसान की भरपाई का उत्तरदायित्व लें। इससे पहले भी मेरे कई डाक पत्रों में विलंब हो चुका है। यदि डाक विभाग की सेवा यूँ ही लचर बनी रहेगी तो जनता का विश्वास डाक व्यवस्था से उठ जायेगा और जनता कुरियर सेवाओं की ओर जा सकती है।
आशा है आप इस संबंध में उचित कार्रवाई करेंगे।
सधन्यवाद,
भवदीय,
कमलेश मिश्रा,
रोहिणी सेक्टर -5
दिल्ली
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
अपने प्राचार्य को एक पत्र लिखिए, जिसमें आपके सहपाठी अशोक चौधरी द्वारा
लॉकडाउन की अवधि में प्रशंसनीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित करने का अनुरोध
किया गया हो।
https://brainly.in/question/41230087
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○