Hindi, asked by akashnetam694, 2 months ago

डाक वितरण की अनियमितता के कारण आपको जो हानि हुई उसके सम्बन्ध में
अधीक्षक, डाकतार विभाग को एक शिकायती पत्र लिखिए।
80
sambe​

Answers

Answered by bhatiamona
1

डाक वितरण की अनियमितता के कारण आपको जो हानि हुई उसके सम्बन्ध में अधीक्षक, डाकतार विभाग को एक शिकायती पत्र लिखिए।

सेवा में,

डाक पाल अधीक्षक,

मुख्य  डाकघर,

शिमला |

विषय : डाक वितरण की अनियमितता के कारण आपको जो हानि हुई उसके सम्बन्ध में अधीक्षक, डाकतार विभाग को एक शिकायती पत्र

श्रीमान,

        सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार है | मैं आपका ध्यान अपने इलाके के पोस्टमैन की लापरवाही की ओर अनेक प्रकार की कठिनाइयों  के बारे में  बताना चाहता हूँ। कुछ सप्ताह से वह पत्रों को बच्चों के हाथों में थमा देता है अथवा गलत लोगों को दे देता। मुझे कुछ पत्र मिलते  भी नहीं है। पत्र न मिलने के कारण मुझे बहुत बड़ा नुकसान हुआ | मैं अपनी परीक्षा नहीं दे पाया | पोस्टमैन ने मेरा पत्र मुझे समय पर नहीं पहुंचाया |

कृपया करके आप सम्बन्धित पोस्टमैन को हिदायत करें कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी जिम्मेदारी और गम्भीरता से करें।

सधन्यवाद।

भवदीय,

अजय कुमार |

Similar questions