Hindi, asked by wwwabhijeetgharami06, 2 months ago

डाक वितरण की अनियमितता के कारण आपको जो हानि हुई उसके सम्बन्ध में अधीक्षक, डाक्टर विभाग को एक शिकायती पत्र लिखिए। ​

Answers

Answered by shrutibhutda2901
2

Explanation:

प्रति,

अधीक्षक,

प्रधान डाकघर, रायपुर (छत्तीसगढ़)। विषय- डाक वितरण में अनियमितता के संबंध में ।

माननीय महोदय / मान्यवर,

मैं महावीर नगर का निवासी हूँ। मैं आपका ध्यान डाक वितरण की अनियमितता की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ, वस्तु स्थिति की जानकारी देना चाहता हूँ इस क्षेत्र में डाकिया नियमित रूप से डाक वितरण नहीं करता है। वह सप्ताह में एक या दो दिन इस कॉलोनी में आता है हम लोगों के पत्र दूसरों के यहाँ डाल कर चला जाता है। डाकिया की लापरवाही हानिकारक सिद्ध हो रही है। मेरा बैंक में नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र मेरे पड़ोसी के पास चला गया, फलतः मैं समय पर कार्य भार ग्रहण नहीं कर सका। पड़ोसी की चचेरी बहन की शादी का निमंत्रण पत्र शादी के पश्चात् मिला। इस प्रकार डाकिये की लापरवाही के कारण कई आवश्यक पत्र विलंब से प्राप्त हो रहे हैं। उसे बार बार कहने का भी उस पर कोई असर नहीं हो रहा है।

अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारी कॉलोनी के डाकिये को तुरंत स्थानांतरित कर किसी दूसरे कुशल डाकिये को इस क्षेत्र में के लिए नियुक्त किया जाए तथा इस डाकिया को कर्तव्य के प्रति सजग किया जाये। उचित कार्यवाही कि सूचना मुझे भी दी जाये।

धन्यवाद!

दिनांक

12-11-2020

भवदीय

अंकित कुमार

महावीर नगर निवासी

Similar questions