Hindi, asked by sahusahil69069, 10 days ago

डाक वितरण की अनियमितता के कारण आपको जो हानि
अधीक्षक, डाकतार विभाग को एक शिकायती पत्र लिखिए।
प्रश्न-5
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में लिखिए :
(अ) सम्पादन का क्या तात्पर्य है?
(ब) वॉचडॉग पत्रकारिता क्या है ?
(स) स्वतंत्र (फ्रीलांसर) पत्रकार कौन होते हैं ?
(द) समाचार क्या है?​

Answers

Answered by prakashakash802
2

Answer:

अ-किसी पुस्तक का विषय या सामयिक पत्र के लेख आदि अच्छी तरह देखकर, उनकी त्रुटियाँ आदि दूर करके और उनका ठीक क्रम लगाकर उन्हें प्रकाशन के योग्य बनाना।

ब-वॉचडॉग पत्रकारिता– लोकतंत्र में पत्रकारिता और समाचार मीडिया का मुख्य उत्तरदायित्व सरकार के कामकाज पर निगाह रखना है और कोई गड़बड़ी होने पर उसका पर्दाफाश करना होता है, परंपरागत रूप से इसे वॉचडॉग पत्रकारिता कहते हैं। इसे खोजी पत्रकारिता भी कहते हैं। एडवोकेसी पत्रकारिता– इसे पक्षधर पत्रकारिता भी कहते हैं।

स-ऐसे पत्रकारों को काफी उच्च दर्जा मिला हुआ है। अपनी स्वतंत्र कार्यशैली और अपनी खबरों के विषय चुनने की आजादी के कारण ऐसे फ्रीलांसरों को कई प्रकार के पुरस्कार मिलते हैं। कुछ फ्रीलांसरों का विभिन्न संपादकों और मीडिया संस्थाओं के साथ लंबे समय तक चलने वाले संबंध स्थापित हो जाते हैं।

द-समाचार नवीनतम घटनाओं और समसामयिक विषयों पर अद्यतन सूचनाओं को कहते हैं, जिन्हें मुद्रण, प्रसारण, अंतर्जाल या अन्य माध्यमों की सहायता से आम लोगों यानी, पाठकों, दर्शकों और श्रोताओं तक पहुंचाया जाता है। ... एक अन्य परिभाषा के अनुसार, समाचार वह समसामयिक सूचना है, जिसमे जन रूचि जुड़ी हो तथा लोग उसे जानने के लिए उत्सुक हो.

Answered by thakurabhijeet318
1

Answer:

Marks as brainlist first

Similar questions