Hindi, asked by s1259ashish6689, 7 months ago

डाकिया का स्त्रीलिंग क्या है

Answers

Answered by satyarth42
5

Answer:

post women

this is the answer

Answered by bhatiamona
0

डाकिया का स्त्रीलिंग क्या है?

डाकिया का स्त्रीलिंग

डाकिया

स्त्रीलिंग : डाकियाइन

‘डाकिया’ का स्त्रीलिंग ‘डाकियाइन’ होगा।

व्याख्या :

जो लिंग किसे पेशे से संबंधित होते हैं, उनके अधिकतर शब्दों में उनके पुल्लिंग को स्त्रीलिंग में बदलते समय  ‘इन’ प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाते हैं।

जैसे,

धोबी : धोबिन

नाई : नाइन

लोहार : लोहारिन

  • हिंदी भाषा में लिंग के दो रूप होते हैं। स्त्रीलिंग, पुल्लिंग और नुपंसक लिंग।
  • स्त्रीलिंग स्त्री जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के लिए प्रयोग किया जाता है।
  • पुल्लिंग पुरुष जाति से संबंध रखने वाले व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
  • नपुंसकलिंग निर्जीव वस्तुओं के लिए प्रयोग किया जाता है
Similar questions