डाकिया की शिकायत करते हुए डाक्पाल को पत्र
Answers
Answered by
9
सेवा में, 4-4-2017
मुख्य डाकपाल,
अरविंद प्लेस,डाकघर,
आमेर-302028
महोदय,
मैं आपका ध्यान अरविंद प्लेस के डाकिया के कत्र्तव्य के प्रति उपेक्षा की तरफ आकर्षित करना चाहता हूँ। इस क्षेत्र के अधिकतर लोगों की शिकायत है कि इस क्षेत्र के डाक कभी भी समय पर पहुँचते है। डाक के वितरण में होने वाली देरी के कारण यहाँ के निवासियों को बहुत असुविधा हो रही है। विनोद नाम के डाकिया की मक्कारी तो चरम सीमा पर पहुँच गई है। उसकी स्थिति सीनाजोरी करने वाले चोर की जैसी हो गई है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप दस मामले की पूरी तरह से छानबीन करके उचित कार्यवाही करने की कृपा करें, जिससे इस क्षेत्र के निवासियों को इस परेशानी से निजात मिल सके और उन्हें राहत मिले।
भवदीय
अशोक कुमार
अरविंद प्लेस, आमेर
Similar questions