Hindi, asked by sehajleen62, 3 months ago

डाकिया की शिकायत करते हुए डॉ महोदय को पत्र:
tell me how to write पत्र ​

Answers

Answered by SrishtiDeswal
0

Answer:

दिल्ली नगर निगम

नई दिल्ली,

दिनांक - 09-06-21

महोदय जी,

नमस्कार

मेरे एक रिश्तेदार ने मुझे कुछ दिन पहले एक पत्र लिखा। परंतु वह पत्र काफी दिन बाद भी मुझे नहीं मिला तो मैं डाक कार्यालय गया। वहां मै जब गया तो पता चला कि मेरा पत्र किसी और के पास पहुंचा दिया गया है।

मैंने जब हमारे क्षेत्र के डाकिए से पूछा तो वह मुझ पर ही रोब जमाने लगा और झगड़ा भी करने लगा। मेरे काफी खने प्र भू वह नहीं माना।

इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि आप उसे समझाए।

धन्यवाद।

श्रेष्ठ देसवाल।

Similar questions