Hindi, asked by bilasshaikh0708451, 17 days ago

डाकघर का वर्णन अपने शब्दो मे करो |​

Answers

Answered by 9765657456
0

Answer:

डाकघर का वर्णन अपने शब्दो मे करो |

Explanation:

संचार के साधनों में डाक एक महत्वपूर्ण साधन हैं, डाक का इतिहास वैसे तो सदियों पुराना है मगर आधुनिक डाक का स्वरूप भारत में अंग्रेजों की देन हैं. 18 वीं सदी में ब्रिटिश सरकार ने ख़ुफ़िया तंत्र को अधिक प्रभावी बनाने के लिए डाकघर का उपयोग शुरू किया. देश में पहली बार 1688 में मुंबई में देश का पहला डाकघर अंग्रेजों ने खोला.

कालान्तर में ब्रिटिश सरकार ने डाकघर को सिविल सेवाओं के लिए खोल दिया तथा देशभर में अलग अलग महत्व के स्थानों पर पोस्ट ऑफिस खोली गई. 1 अक्टूबर 1854 को आधिकारिक रूप से डाक विभाग को मान्यता देकर विधिवत रूप से भारत में शुरू किया गया. अपने शुरूआती दौर में डाकघर सूचना के आदान प्रदान के माध्यम mathfrak 27 एक जगह से दूसरे स्थान पर डाकिये द्वारा पोस्ट कार्ड बांटे जाते थे.

Similar questions