Hindi, asked by divyanshOP444, 11 hours ago

डॉ. कलाम के अनुसार जीिन में सफल होने के शलए क्या करना चादहए?
pleas answer in hindi and i amrk brainly answer

Answers

Answered by gauriunnati21
2

डॉ कलाम कहते हैं की -

1- हम सबके पास एक जैसी प्रतिभा नहीं है, लेकिन अपनी प्रतिभाओं को विकसित करने के अवसर सभी के पास बराबर हैं।

2- पहली सफलता के बाद आराम नहीं करना चाहिए, क्योंकि अगर हम दूसरी बार असफल हो गए तो सब यही कहेंगे कि पहली सफलता भाग्य से मिली थी।

3- दुख सभी के जीवन में आते हैं, दुख के दिनों में सभी के धैर्य की परीक्षा होती है। अगर दुख के समय धैर्य से काम करेंगे तो जल्दी ही बुरा समय दूर हो सकता है।

4- अगर सफल होने का संकल्प मजबूत है तो असफलता हम पर हावी नहीं हो सकती।

5-सपने देखना जरूरी है, लेकिन सपने देखकर ही उसे हासिल नहीं किया जा सकता। सबसे ज्यादा जरूरी है कि जिंदगी में खुद के लिए कोई लक्ष्य तय करना।

6-हम सबके पास एक जैसी प्रतिभा नहीं है, लेकिन अपनी प्रतिभाओं को विकसित करने के अवसर सभी के पास बराबर हैं।

7-जीवन में सुखों का महत्व तभी समझ आता है, जब ये सुख परेशानियों से गुजरने के बाद मिलते हैं।

Explanation:

Brainliest please..

Answered by shikha150701
2

Answer:

1ढय ढंग से भी नहीं है कि वो भी नहीं है कि वो भी नहीं है कि वो भी

Similar questions