Hindi, asked by ravindrashinde8208, 8 hours ago

डॉ कलाम का मुख्य क्या था​

Answers

Answered by chaitalipatki86
0

Explanation:

डॉक्टर कलाम को 'भारत के मिसाइल मैन' के नाम से भी जाना जाता है. 15 अक्टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में रहने वाले एक ग़रीब परिवार में डॉक्टर कलाम का जन्म हुआ था. ... उनके नेतृत्व में भारत में स्वदेशी मिसाइलें और सैटेलाइट्स बनाए गए. कुछ वक्त तक डॉक्टर कलाम ने भारत के रक्षा मंत्री के सलाहकार के तौर पर भी काम किया.

Answered by pavitravora13
0

Explanation:

एपीजे अब्दुल कलाम का पूरा नाम अवुल पकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम था, वह देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे। उनका जन्म 15 अक्तूबर, 1931 रामेश्वरम में हुआ था और मृत्यु 27 जुलाई, 2015 मेघालय के शिलांग में हुई थी। मिसाइल मैन के नाम से मशहूर एपीजे अब्दुल कलाम अविवाहित थे।

Plz make me brainliest

drop some thanks.

Similar questions