ड.) कपड़े अलमारी में रखे हैं -
वाक्य में कौन सा कारक है?
कर्म
अपादान
करण
अधिकरण
Answers
Answered by
1
Answer:
कर्म is the answer...............
Answered by
0
Answer:
कपड़े अलमारी में रखे हैं वाक्य में अधिकरण कारक है.
Explanation:
अधिकरण कारक.- संज्ञा के जिस रूप से क्रिया के आधार पर ज्ञान का बोध होता है, वह अधिकरण कारक कहलाता हैं।. पहचान: क्रिया के साथ “कहाँ” अथवा “किसमें” लगाकर देखने से जो परिणाम मिलता है उसे अधिकरण कारक कहते हैं।.
कारक शब्द का मतलब होता है – क्रिया करने वाला।
कारक के भेद
- कर्ता कारक
- कर्म कारक
- करण कारक
- सम्प्रदान कारक
- अपादान कारक
- सम्बन्ध कारक
- अधिकरण कारक
- संबोधन कारक
उदाहरण
(1) रमा ने गीत सुनाया।
(2) सीता कलम से लिखती है।
(3) निर्धनों को खाना।
(4) पेड़ से अमरूद गिरा।
(5) उसने कुत्ते को भगा दिया।
(6) लक्ष्मण राम के लिए लंका गए।
(7) मैं सोहन के द्वारा संदेश भेज दूंगा।
अधिकरण कारक के कुछ अन्य उदाहरण :
- मगरमच्छ पानी में रहता है।
- घर में दीपक जल रहा है।
- मुझमे बहुत कम ऊर्जा है।
- वह रोज़ सुबह यमुना किनारे जाता है।
- वह पर्वतो के बीच में है।
- सोनू कमरे के अंदर है।
- फ्रिज में दूध रखा हुआ है।
हिंदी भाषा के २ और प्रश्न
https://brainly.in/question/10211718
https://brainly.in/question/18072103
Similar questions
English,
1 month ago
English,
3 months ago
Chemistry,
3 months ago
Social Sciences,
9 months ago
Social Sciences,
9 months ago