Hindi, asked by chaitanyawadhai291, 10 months ago

डॉल्फिन मछली छोटी थी,पर बच्चो को आनंद आया (रचना के आधार पर वाक्य भेद)

Answers

Answered by vijaykumarshukla39
6

Answer:

सही उत्तर संयुक्त वाक्य है l

Explanation:

क्योंकि यह वाक्य 2 सरल वाक्य से मिलकर बना है |

2 सरल वाक्य है :- डॉल्फिन मछली छोटी थी और दूसरा बच्चों को आनंद आया |

यह दोनों सरल वाक्य 'पर ' इस समुच्चयबोधक से जुड़े गए हैं इसलिए यह संयुक्त वाक्य है |

Hope it helps.

Attachments:
Answered by bhatiamona
1

डॉल्फिन मछली छोटी थी पर बच्चो को आनंद आया (रचना के आधार पर वाक्य भेद)

रचना के आधार पर वाक्य भेद : संयुक्त वाक्य

व्याख्या :

रचना के आधार पर यह वाक्य एक संयुक्त वाक्य है, क्योंकि इसमें एक योजक चिह्न ‘पर’ का प्रयोग किया गया है।

संयुक्त वाक्य में दो या दो से अधिक प्रधान वाक्य शामिल होते हैं और सभी वाक्य एक दूसरे से किसी योजक से जुड़े रहते हैं। हर वाक्य का अपना अर्थ होता है और यह वाक्य एक दूसरे पर आश्रित नहीं होते, केवल संयोजक अव्यय यानि योजक द्वारा एक दूसरे से जुड़े होते हैं।

ये संयोजक अव्यय यानि योजक इस प्रकार हो सकते हैं।

किंतु, परंतु, और, तथा, पर, लेकिन, एवं, व, इसलिए, तो आदि।

इन वाक्यों योजक द्वारा पृथक करने पर भी उनका स्वतंत्र अर्थ रहता है।

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं।

  • सरल वाक्य
  • संयुक्त वाक्य
  • मिश्र वाक्य
Similar questions