डोल्मा ने अपने दोस्त से मोपेड खरीदने के लिए 9,588 रुपये उधार लिए। उसे अगले छह महीने में बराबर-बराबर किश्तों में हर महीने रुपये वापस करने है।
* उसे हर महीने कितना पैसा चुकाना होगा? उसने अपने बच्चों से गणना करने को कहा।
क्या दोनों का उत्तर एक ही आएगा? चर्चा करो।
Answers
डोल्मा को हर महीने ₹ 1,598 पैसा चुकाना होगा ।
Step-by-step explanation:
दिया है :
डोल्मा ने अपने दोस्त से मोपेड खरीदने के लिए उधार लिए = ₹ 9,588
* उसे हर महीने ₹ 1,598 चुकाना होगा।
उसने अपने बच्चों से गणना करने को कहा जो निम्न प्रकार से है -
उसकी बेटी द्वारा गणना किए गए उत्तर = 500 + 500 + 90 + 8 = 1598
उसके बेटे द्वारा गणना किए गए उत्तर नीचे चित्र में प्रदर्शित किया गया है = 1000 + 500 + 90 + 8 = 1598
इस प्रकार, दोनों बच्चों का उत्तर एक ही है।
अतः , डोल्मा को हर महीने ₹ 1,598 पैसा चुकाना होगा ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (गुणा और भाग के तरीके) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/16015782#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
घ) गोल-गोल घूमो!
142857 142857 142857 142857 142857
X1 x2 x3 x4 x5
______ ______ ______ ______ ______
क्या इन उत्तरों में कोई पैटर्न नज़र आ रहा है? अपने दोस्तों से चर्चा करो।
https://brainly.in/question/16030931
ग) उम्र के कुछ खेल
अपनी उम्र लिखो _____
उसको 7 से गुणा करो _____
उत्तर को 13 से गुणा करो _____
फिर दोबारा उस उत्तर को 11 से गुणा करो _____
आखिरी उत्तर देखो। क्या उत्तर में तुम्हारी उम्र नज़र आ रही है? तुम्हारी उम्र उत्तर में कितनी बार दिखती है?
इस खेल को औरों के साथ भी खेलो।
https://brainly.in/question/16029320
Answer:
Answer is in the attachment