Hindi, asked by paraggg92, 6 months ago

डाल (पर) कोयल कूक रही है । (कोष्ठक में लिखे विभक्ति का उचित कारक भेद चुनिए ।)

1) अधिकरण कारक

2) सम्बन्ध कारक

3) अपादान कारक

4) करण कारक​

Answers

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है, विकल्प...

(1) अधिकरण कारक

व्याख्या:

डाल ‘पर’ कोयल कूक रही है। कोष्ठक में लिखे व्यक्ति का उचित कारक भेद ‘अधिकरण कारक’ होगा। ‘अधिकरण कारक’ में शब्द के जिस रुप से क्रिया के आधार का बोध होता है, उसे ‘अधिकरण कारक’ कहते हैं। अधिकरण कारक में विभक्ति चिन्ह ‘में’, या ‘पर’ होता है। इसके अतिरिक्त ‘भीतर’, ‘अंदर’, ‘ऊपर’, ‘बीच’, आदि विभक्ति चिह्न भी प्रयुक्त किए जाते हैं।

ऊपर दिए वाक्य में पर विभक्ति चिन्ह ‘पर’ है जो अधिकरण कारक को प्रदर्शित करता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

राधा ने मिठाई खाई वाक्य में काल कारक वाच्य बताओ  

https://brainly.in/question/3175954  

.............................................................................................................................................  

(क)जो लोग ईर्ष्या करते हैं मुझे पसंद नहीं। (सरल वाक्य में बदलिए)  

(ख)वे लोग घूमने के लिए बगीचे में गए थे। (मिश्र वाक्य में बदलिए)  

(ग) केले खाकर बंदर चला गया। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)  

(घ) जो लोग मेहनती होते हैं वे उन्नति करते हैं (सरल वाक्य में बदलिए)  

https://brainly.in/question/14878892  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by sureshjogdand4
0

Explanation:

SPEECH WRITING

Write a speech to be delivered on the occasion of inauguration of Free Library and Study centre in

your residential area.

Similar questions