Hindi, asked by mehraarvind893, 2 months ago

डॉ. लक्ष्मीनारायण लाल की भाषा शैली पर प्रकाश डालिए​

Answers

Answered by hisunil2015
2

Explanation:

डॉ लक्ष्मी नारायण लाल की भाषा शैली का भाषा शैली पर प्रकाश डालिए का उत्तर बताएं

Answered by vinod04jangid
0

Answer:

written below-

Explanation:

लक्ष्मीनारायण लाल (1927-1987) हिन्दी नाटककार, एकांकीकार एवं समीक्षक होने के साथ-साथ कहानीकार एवं उपन्यासकार भी थे। साहित्य की अनेक विधाओं में सृजन करने के बावजूद सर्वाधिक ख्याति उन्हें नाटककार के रूप में मिली। समीक्षक के रूप में भी उनका योगदान महत्वपूर्ण है।

लक्ष्मीनारायण लाल की प्रतिभा बहुमुखी थी। वे एक साथ कहानीकार, उपन्यासकार, नाटककार एवं समीक्षक भी थे, और इन सभी क्षेत्रों में उन्होंने पर्याप्त मात्रा में लिखा तथा महत्वपूर्ण कृतियाँ दीं।

#SPJ3

Similar questions