डॉलर प्रभाव क्या है
Answers
इस प्रश्न में कुछ व्याकरणीय अशुद्धि है। डॉलर प्रभाव जैसा कोई तथ्य नही होता।
भौतिक विज्ञान (Physics) के संदर्भ में ‘डॉप्लर प्रभाव’ (Doppler effect) होता है।
अतः प्रश्न सही रूप इस प्रकार होगा ‘डॉप्लर प्रभाव क्या है?’
यहां ‘डॉप्लर प्रभाव’ (Doppler effect) की विवेचना करते हैं।
“ध्वनि तरंगों की आवृत्ति में किसी आपेक्षिक गति के कारण होने परिवर्तन को ‘डॉप्लर प्रभाव’ (Doppler effect) कहतें है।”
‘डाप्लर प्रभाव’ (Doppler effect) की खोज सर्वप्रथम ‘क्रिश्चयन जोहानन डॉप्लर’ ने की थी इसलिये इसको ‘डॉप्लर प्रभाव’ (Doppler effect) कहते हैं।
इसे हम इस तरह से समझते हैं कि जब हम किसी रेल्वे प्लेटफार्म या किसी सड़क के किनारे खड़े होते हैं तो सामने से या पीछे से आती ट्रेन या वाहन के हार्न या इंजन की ध्वनि पहले हमें धीमी सुनाई देती है पर जैसे-जैसे ट्रेन या वाहन नजदीक आता जाता है ध्वनि की आवृत्ति बढ़ती जाती है। वाहन द्वारा हमें क्रॉस कर लेने का बाद दूर जाते वाहन की आवृत्ति कम होती जाती है यही ‘डॉलर प्रभाव’ (Doppler effect) है।
‘डॉलर प्रभाव’ (Doppler effect) ध्वनि तरंगों, जल तरंगो और प्रकाश आदि में होता है पर ध्वनि तरंगो में हम इसे सरलता से महसूस कर लेते हैं और जल तरंगों या प्रकाश में हमें इसका पता उतनी आसानी से नही लग पाता।
‘डॉलर प्रभाव’ (Doppler effect) का उपयोग खगोल विज्ञान, रडार, सायरन, चिकित्सा में रक्त परिसंचरण मापन, सैटेलाइट संप्रेषण, कंपन मापन आदि में किया जाता है।