Hindi, asked by manjotsinghdeol410, 2 months ago

ड) मुहवरों के अर्थ लिख कर वाक्यों में प्रयोग करे - अंधे के हाथ बटेर लगना

Answers

Answered by shristigulwani25
1

अंधे के हाथ बटेर लगना का अर्थ ' बिना परिश्रम के सफलता मिल जाना ' है। वाक्य प्रयोग- उसका भाग्य अच्छा है कि उसे व्यापार में सफलता जल्दी मिल गयी लेकिन यह तो ' अंधे के हाथ बटेर लगना वाली बात है।

Answered by girlherecrazy
2

Answer:

अंधे के हाथ बटेर लगना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है। अर्थ - बिना प्रयास

बड़ी चीज पा लेना, निगुणी को कोई अमूल्य वस्तु अनायास प्राप्त होना। प्रयोग - सुधीर कम्प्यूटर नहीं जानता, फिर भी उसके पिता ने उसे नया कम्प्यूटर दिला दिया। ये तो वही बात हुई कि 'अंधे के हाथ बटेर लगना'।

CRAZY GIRL

Similar questions