Political Science, asked by ChetansMehra7237, 1 year ago

‘डेमोक्रेसी’ शब्द ‘डेमोस’ तथा ‘क्रेशिया’ दो शब्दों से मिलकर बना है।‘डेमोस’ का क्या अर्थ है?
(क) शासन
(ख) शासन(ग) जनता
(घ) सरकार

Answers

Answered by raj322144
1

Answer:

c janta

Explanation:

hope this help you follow please and thanks

Answered by bhatiamona
0

सही जवाब है...  

(ग) जनता  

Explanation:

डेमोक्रेसी ‘डेमोस’ तथा ‘क्रेशिया’ दो शब्दों से मिलकर बना है। डैमोस का अर्थ है.. भीड़  या जनता और क्रेशिया का अर्थ है.. शासन या शक्ति। डेमोस का मूल अर्थ ‘भीड़’ था,  किंतु आधुनिक काल में इसका अर्थ ‘जनता’ लिया जाने लगा और ‘क्रेशिया’ का अर्थ शक्ति से शासन के संदर्भ में लिया जाने लगा। इस प्रकार डेमोस और केशिया का अर्थ मिलाकर बना ‘जनता का शासन’।

इस तरह डेमोक्रेसी पूर्ण अर्थ हुआ जनता का शासन या जनता की शक्ति पर आधारित शासन तंत्र। डेमोक्रेसी अर्थात लोकतंत्र एक ऐसी शासन व्यवस्था है। जहां जनता ही अपने प्रतिनिधि को चुनती है और जनता हाथ में ही शासन की कुंजी होती है। आज के आधुनिक युग में अधिकतर देशों में डेमोक्रेसी अर्थात लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था प्रचलित होती जा रही है।

Similar questions